गोमती नदी में मिला शव, हुआ शिनाख्त।

जौनपुर। केराकत मे सोमवार की रात गोमती नदी के बेलांव घाट पर मिले शव की शिनाख्त विकास अस्थाना (32) निवासी सोरहन थाना दीदारगंज, जिला आजमगढ़ के रूप में मंगलवार को हुई। अज्ञात शव की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। अज्ञात शव मिलने की सूचना पर विकास अस्थाना के पिता प्रकाश चंद अस्थाना परिजन सहित घाट पर पहुंचे और अपने पुत्र के रूप में शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र का एक साल पूर्व एक्सीडेंट हो गया था जिसमें काफी दिन इलाज चला। वह कई माह तक कोमा में रहा। गर्दन पर भी टांके का निशान दिखाया। इलाज के बाद उसका दिमागी सन्तुलन सही नहीं था। कुछ दिन पहले बिना बताए घर से जौनपुर की तरफ गया था। खोजबीन कर थक जाने पर दीदारगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शव के हाथ-पैर की उंगलियां जानवर खा गए थे और पानी में रहकर शव काफी फूल गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट