
मात्र तेरह पुडिया गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार अपनी पीठ थपथपा रही पुलिस
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 17, 2019
- 315 views
संवाददाता - राकेश कु० यादव
बछवाड़ा(बेगूसराय) ।। रानी एक पंचायत स्थित झमटिया गांव में सोमवार की सुबह बछवाड़ा थाना की पुलिस ने 13 पुड़िया गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि झमटिया गांव निवासी स्व गंगा चौधरी का पुत्र वैधनाथ चौधरी उर्फ पक्का चौधरी के बारे में गांजा बेचने की शिकायत काफी दिनो से मिल रही थी। जिसे गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरास्त में भेज दिया भेज कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। जबकि क्षेत्र में दस दिनों के भीतर आठ चोरी एवं एक डकैती की घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली क्यों है। यह सवाल आम आवाम के दिलों में कौंध रही है।
रिपोर्टर