काशी में हुआ राज्य स्तरीय योग दिवस, चार हजार से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राज्य स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में आयोजित योग दिवस पर चार हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लिए।

विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ध्यान योग संगीत, समूह योगाभ्यास, एक्रोबैटिक योगा, प्रोटोकॉल अभ्यास और भजन का आयोजन हुआ। खास बात है यह कि भारत सरकार की तरफ से देश के 10 राज्यों को यह आयोजन की जिम्मेदारी मिली है।
इसके तहत नौ राज्यों की राजधानी में योग दिवस मनाया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में वाराणसी को योग दिवस मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोजन में नेहरू युवा केंद्र, काशी विद्यापीठ, एनडीआरएफ, आईसीडीएस, एनसीसी, ब्रह्मकुमारी, जेपी मेहता इंटर कॉलेज, यूपी कॉलेज व साईं और क्रीड़ा भारती के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। आयोजन सुबह छह से आठ बजे तक हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट