केराकत में भी मनाया गया योग दिवस
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 22, 2019
- 404 views
जौनपुर से सर्वानंद यादव कि रिपोर्ट
जौनपुर ।। पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत आज जब पूरी दुनिया पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपनी प्राचीनतम विरासत योग की सुगंध को वैश्विक स्तर पर महका रही थी तो सुबह-सुबह महर्षि यमदग्नि की तपोभूमि भी पुकार की ध्वनियों से ऐसा गुजमान हुआ की मानो ऋषि यों का संपूर्ण तक और पुरुषार्थ जीवंतता के साथ साकार हो रहा है जिला प्रशासन और पंतजलि समिति के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के सभी 22 स्थानों पर एक साथ योग शिविर लगाया गया पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में योगाभ्यास कराया गया योगाभ्यास में प्रतिभाग कर रहे पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक आरडी सिंह व शिक्षक गण सहित सभी विभागों के कर अधिकारी कर्मचारी के अलावा हजारों छात्र अवनीश यादव, रिपुदमन ,अमित मौर्य ,सत्येंद्र रजनीश ,विपुल ,सूरज ,अभिनव सूर्यवंश ,कृष्णा, अखिलेश, कुलदीप, विमल, संदीप ,नवीन राहुल, विकास ,अमन , अभिषेक शैलेश, प्रतिभाग किए जिससे योग के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था
रिपोर्टर