बछवाडा़ के उप प्रमुख ने किया इस्तीफे का एलान, व्यापक पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार से छुब्ध हैं उप प्रमुख

बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। मनरेगा एवं शिक्षा विभाग समेत सभी विभागों में व्यापक पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रखंड उप प्रमुख ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है । इस क्रम में बछवाडा़ प्रखंड के उप प्रमुख सुशील कुमार उर्फ मल्ली राय ने बताया कि 25जून को वह अपना इस्तीफा प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को सौपेंगे। विभागों के कार्यशैली से छुब्ध उप प्रमुख ने बताया कि मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन कुमार क्रियन्वित होने वाले योजनाओं में प्रति भुगतान दस प्रतिशत कमीशन की डिमाण्ड करते है। कमीशन की राशि नहीं मिलने पर कार्य में तरह-तरह का अडंगा लगाते हैं । शिक्षा विभाग में भी बीईईओ से लेकर विधालयों में कार्यरत रसोइया तक जम कर लुट मचा रहे हैं । लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड में कार्यरत ईकाई प्रति लाभुक दो हजार रूपए अवैध उगाही कर रहे हैं । साथ हीं उन्होने कहा कि मैं अपने स्तर से सुधार लाने का प्रयास किया । मगर विभागों को सुधारने के चक्कर में मुझे हीं सुधरना पड़ रहा है। व्यापक पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार के बीच मेरा पद पर बने रहना अनुचित है। अत:वे 25जून को अपना इस्तीफा बीडीओ को सौपेंगे। मौके पर पंसस जयकिशुन ठाकुर ,सिकंदर कुमार , पुर्व प्रमुख कमल पासवान , समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट