
पति समेत दो बैंक कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jun 25, 2018
- 526 views
कल्याण । डोम्बिवली में एक महिला ने अपने पति व दो बैंक कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने चेक पर नकली साइन बनाकर बैंक कर्मियों के सहयोग से उसके खाते से पौने चार लाख रुपये निकाल लिए।
डोम्बिवली के पांडुरंग वाड़ी निवासी एक 45 वर्षीय महिला के पति पुष्पराज येल्लापुरकर ने घर मे रखा चेकबुक चुरा लिया और नकली साइन करके बैंककर्मी कमलेश चित्रे व राजन सरदेशमुख की सहायता से 3 लाख 75 हजार 500 रुपये निकाल लिए। डोम्बिवली पुलिस ने महिला की शिकायत पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर