अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, दुकानदार की मौत

वाराणसी : बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर - कपसेठी मार्ग पर बौलिया गांव के पास सड़क किनारे स्थित मिठाई व चाय पान की दुकान में सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया जिससे भट्ठी जला रहे 65 वर्षीय दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं भाग रहे ट्रक और उसके चालक को कपसेठी पुलिस ने पकड़ लिया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंचे सपा नेता साधु यादव व थाना प्रभारी निरीक्षक बड़ागाव के समझाने बुझाने पर डेढ़ घटे बादग्रामीणों के मुताबिक सुबह ट्रक बाबतपुर से कपसेठी की तरफ तेज गति से जा रहा था। उसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित कल्लू साव की मिठाई की दुकान में घुस गया। उस समय दुकानदार कल्लू साव भट्ठी जला रहे थे। ट्रक भट्ठी को तोड़कर दुकानदार को रौंदते हुए दीवार से टकरा गया। इसके बावजूद चालक ट्रक को बैक कर वहां से भाग निकला। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर परिजन तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। हादसे में कल्लू साव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से क्षुब्ध ग्रामीणों ने चक्काजाम व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । थाना प्रभारी महेश पाडेय ने ट्रक को पकड़ने के लिए कपसेठी पुलिस को सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए कपसेठी पुलिस ने चौराहे पर नाकेबंदी कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया वहीं ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर डिवाइडर गति अवरोधक बनवाने व गरीब दुकानदार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। मृतक के तीन पुत्र एक पुत्री हैं। सभी विवाहित हैं। चक्का जाम और धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट