हत्या का सबूत मिटाने से पूर्व ही पकड़ाया मेजर

दिल्ली । साथी मेजर की पत्नी का हत्यारोपी मेजर कत्ल के सबूत मिटाने मेरठ गया था। मेजर मेरठ में अपनी कार धुलवाने और कार के टायर बदलवाने का प्रयास कर रहा था, ताकि सबूत छिपाए जा सके। शातिर ने पुलिस को चकमा देने के लिए पहले तो गाड़ी सिवाया टोल से आगे निकाल ली और इसके बाद 10 मिनट के बाद ही वापस मेरठ की ओर लौट आया। ऐसा करके पुलिस को धोखा देने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने इसके लिए अपने एक परिचित की मदद भी ली थी।

मेजर निखिल रॉय हांडा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने ही दोस्त मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की दिल्ली में शनिवार को हत्या कर दी। गला रेतकर हत्या की गई और इसके बाद लाश को कार से रौंद डाला। ऐसा इसलिए किया, ताकि कत्ल को हादसा दिखाया जा सके। इसके बाद आरोपी मेजर निखिल हांडा फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक दिल्ली छोड़ने के बाद मेजर हांडा ने सबूत मिटाने का प्रयास किया। जिस कार से रौंदकर शैलजा की हत्या की, उस कार को धुलवाने और उसके टायर बदलवाने के लिए आरोपी मेरठ की ओर भागा था।शनिवार रात करीब 12.30 बजे के आसपास मेजर ने सिवाया टोल प्लाजा पार किया और हरिद्वार की ओर निकल गया। इसके करीब 10 से 15 मिनट के बाद मेजर दोबारा इसी टोल से मेरठ की ओर आया। ऐसा पुलिस को धोखा देने के लिए किया गया। देर रात करीब 1.30 बजे के आसपास मेजर हांडा कैंट क्षेत्र में पहुंचा और गांधी बाग के पास ही सैन्य क्षेत्र की मेस में कमरा किराये पर लिया। मेजर हांडा ने बताया कि वो शादी से लौट रहे थे और देर हो गई।दिल्ली पुलिस जब रात को पीछा करते हुए सिवाया टोल पर पहुंची तो वहां सीसीटीवी में मेजर हांडा की होंडा सिटी कार की पड़ताल की। इस दौरान कार हरिद्वार की ओर जाती दिखी। दिल्ली पुलिस को पता था कि मेजर हांडा पहले मेरठ में तैनात रह चुका है। ऐसे में उन्हें शक था कि मेजर हांडा मेरठ में पनाह ले सकता है। इसी शक की वजह से दिल्ली पुलिस ने मेजर हांडा की कार के हरिद्वार की ओर निकलने के बाद भी करीब 30 मिनट की फुटेज चेक की। इसी फुटेज में दोबारा से हांडा की कार मेरठ की ओर आती दिखी। इसके बाद पुलिस को यकीन हो गया कि हत्यारोपी मेजर मेरठ में ही छिपा है।गिरफ्तारी के बाद आरोपी हांडा ने खुलासा किया कि वो मेरठ में अपनी गाड़ी धुलवाने और कार के टायर बदलवाने आया था। चूंकि मेरठ में कई साल तैनात रहने के चलते उन्हें ज्यादातर दुकानों के बारे में जानकारी भी थी। ऐसे में पहले गाड़ी को धुलवाने की प्लानिंग थी और वहीं कार के टायर बदलवाने थे। ऐसा इसलिए करना था, ताकि पुलिस को सबूत न मिल सकें। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी की कार के साथ ही गिरफ्तारी कर ली और सबूतों को सुरक्षित कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट