
हल्ले द्वारिकापुर काण्ड में पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं दर्ज़ हो रहा गौहत्या का मुकदमा, कब होगा न्याय ?
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 30, 2019
- 452 views
इनायतनगर, अयोध्या ।। थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हल्ले द्वारिकापुर में प्रधान देवशरण यादव की हत्या के बाद उनके अति उत्साही समर्थकों के द्वारा किये गए ताण्डव में हत्या आरोपी ईश्वरदत्त मिश्र के परिवार व गांववालों के घर जला दिए गये थे । जिसमें समस्त गृहस्थी के साथ गौमाता को भी जला दिया गया था । अब उपद्रवियों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है । जली हुई गौमाता का पोस्टमार्टम भी हो चुका है फिर भी किसी उपद्रवी के ख़िलाफ़ अब तक गोहत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है ।
अब गौमाता की आत्मा भी अपने साथ हुए अन्याय के विरुद्ध न्याय की प्रतीक्षा में है ।
रिपोर्टर