
वाराणसी के लंका पुलिस ने 323 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jul 01, 2019
- 183 views
वाराणसी ।। वाराणसी के लंका पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई लंका पुलिस द्वारा टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान प्रयागराज के तरफ से आ रहे एक सफेद रंग की डीसीएम को रोककर जांच करने पर वाहन से 321 पेटी प्रति पेटी में 48 सीसी 180ml कुल 15408 सीसी कुल 2773 44 लीटर कीमत लगभग ₹294880 अनुमानित लागत हाथी गई अंग्रेजी शराब की बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई पकड़े गए वाहन से चालन भूरे गुज्जर उर्फ छोटू उम्र 22 पुत्र शिव वीर सिंह पता बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरैया को पकड़कर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान चालक ने बताए से गाड़ी में नदी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार में चले के लिए ले जा रहे हैं होते हुए अंग्रेजी शराब के संबंध में अधिकार पत्र मांगा गया तो चालक नहीं दिखा सका पुलिस को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया ।
रिपोर्टर