
झाझा के बोसबगान मे पेड़ से लटका मिला युवक का शव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 02, 2019
- 330 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। आज सुबह महापुर पंचायत के चितोचक बोसबगांन गांव के बहियार मे बबुल के पेड़ से लटकी हुई एक युवक की लाश मिली मृतक का नाम सुरज कुमार राम है । वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो दिनो से घर नही आया था । कल उनके परिवार बालो ने झाझा थाना मे उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया था और आज सुबह चितोचक के बोसबगांन मे बबुल के पेड़ मे प्लास्टिक की रस्सी से लटकी हुई उसकी लाश मिली । मृतक के पिता प्रदीप राम बताते है कि मृतक के की एक पुत्री आशु कुमारी है जिसका उम्र दो साल है और उसकी पत्नी पूजा देवी जो कि छः महीने की गर्भवती है ।मृतक का मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण उसका दवा रांची के कांके होस्पीटल से चल रहा था इसकी जानकारी झाझा थाना को मिलते ही झाझा थाना के एएसआई पंकज कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवा कर अपने कब्जे मे ले कर कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया । वही परिवार बालो का रो-रो कर बुरा हाल था ओर मृतक की पत्नी बार - बार बेहोश हो रही थी वही गांव बाले परिवार बालो को ढाढस बनघबा रहे थे ।
रिपोर्टर