यूटीएस एप को लोगो का मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

कल्याण । यात्रियों को टिकट निकालने के लिए होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे विभाग ने ऑनलाइन यूटीएस सुविधा को लांच कर दिया जिसे लोगों का अच्छा प्रसाद भी मिल रहा है कल्याण में पिछले दो महीने से इसके लिए शुरू किए गए अभियान में अब तक हजारों की तादाद में नागरिकों ने  यह सुविधा अपने मोबाइल में शुरू करा लिया है ।

               गौरतलब हो की इंडियन रेलवे में लोकल ट्रेन की टिकट निकालने के लिए नागरिकों को काफी हुजुमत करनी पड़ती थी घंटों लंबी कतार में खड़े होने के बाद कहीं जाकर वे टिकट पाते थे जिसमें उनका अमूल्य समय भी बर्बाद होता था यात्रियों की इस मुश्किल को देखते हुए इंडियन रेलवे ने यूटीएस नामक एक मोबाइल ऐप निकाला जिसके जरिए यात्री ऑनलाइन कहीं से भी टिकट निकाल सकते हैं इस ऐप की खास बात यह है कि अगर जल्दबाजी में यात्री को ट्रेन पकड़नी है तो वह ट्रेन में बैठे बैठे ही टिकट निकाल सकता है जिसके लिए उन्हें रेलवे विभाग के काउंटर पर जाकर अपने मोबाइल के आर वैलेट में रिचार्ज करवाना होता है और यह रिचार्ज 100 रुपये से किया जा सकता है जिसके ऊपर सरकार 5% बोनस भी अदा करती है वही इस ऐप के कारण जहां यात्रियों को लंबी कतारों से छुटकारा मिल रहा है तो वही रेलवे विभाग को भी कहीं ना कहीं इसका फायदा मिल रहा है इस ऐप के कारण रेलवे में प्रतिदिन लगने वाले पेपर में भी कमी आएगी तो वहीं इस टिकट की वैलिडिटी 3 घंटे तक की गई है इस अभियान में पूरी निष्ठा के साथ लोगों को सहयोग प्रदान करने वाले विभाग के संजय तूलसकर(सी.बी.एस.ई) व उमाशंकर सहानी(एचबीसी) ने बताया कि प्रतिदिन 35 से 40 यात्री अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर रहे हैं और यह आंकड़ा सिर्फ कल्याण स्टेशन का है कल्याण के अलावा बाकी अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी यह अभियान जोर शोर से जारी है जल्द ही रेलवे विभाग का टिकट सिस्टम भी पूर्ण रूप से डिजिटल बन जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट