
राजद का 23 वा स्थापना दिवस मनाया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 05, 2019
- 423 views
संवाददाता मनोज कुमार की रिपोर्ट
चकाई ।। राजद का 23 वा स्थापना दिवस के अवसर पर राजद कार्यकर्ता के साथ मुजफ्फरपुर में हुए चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर 2 मिनट की मौन रखते हुए और वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार और विधि व्यवस्था पर चर्चा करते हुए एवं साथ ही में उपस्थित माननीय विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर राय,बालेश्वर दास जी, ने बाबुराम किस्कु जी, कार्तिक पासवान जी ,लक्ष्मण पंडित जी,लाल किशोरी जी,लालु कुमार ललन जी,संतोष यादव जी,नुन्धन शर्मा जी,चुन्नू यादव जी,लक्ष्मी राम जी,हरि राम जी,घनश्याम यादव जी,एवं साथ में उपस्थित राजद के अनेकों वरिष्ठ कार्यकर्ता गण भी शामिल थे और इन लोगों अभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर