बिजली कटौती बनी परेशानी की सबब

भदोही । शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त सभासदों ने मंगलवार को भदोही विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी को पत्रक देकर मनमानी बिजली कटौती बंद कराने की मांग की। विधायक को दिए पत्र में सभासदों ने बताया कि नगर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। 

इस दौरान सभासदों ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, जो लोगों के लिए असहनीय साबित हो रही है। बावजूद इसके विद्युत विभाग द्वारा नगर में मनमाने ढंग से कटौती की जा रही है। निर्धारित रोस्टर को ताक पर रखकर आपूर्ति की जा रही है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी इसका कोई मानक नहीं रह गया है। दिन में तो किसी तरह लोग समय काट लेते हैं लेकिन बिन बिजली रात गुजारना काफी कष्टकारी साबित हो रहा है।रात में होने वाली कटौती लोग से बर्दाश्त नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में लोग रात भर जाग रहे हैं। वहीं, विधायक ने कहा कि यह कटौती यहां से नहीं होती हैं। इसके लिए लखनऊ जाकर अधिशासी अभियंता (ट्रांसमिशन) से बातचीत की जाएगी। कहा कि भदोही को आपूर्ति जौनपुर से होती है। विद्युत तार खराब होने के कारण मडि़याहूं को तो बिजली सही मिलता है, लेकिन भदोही आते आते लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है। तार बदलावने के लिए ऊर्जा मंत्री से बात की गई है। शीघ्र ही पुराने तार को बदलकर पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति करायी जाएगी। इस मौके पर सभासद दानिस सिद्दीकी, हसीब खां, रमेशचंद्र प्रजापति, खुर्रम अंसारी आदि मौजूद रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट