
युवा समाजसेवी हरिओम तिवारी ने दिया अपनी सहृदयता का परिचय
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 07, 2019
- 471 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। खण्डासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोटिया मजरे सुगन्ध शुक्ल का पुरवा में अपने पति की एक ट्रेन दुर्घटना में असमय मृत्यु के सदमे में २६ वर्षीय महिला ने गले में फांसी का फन्दा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । जिससे उसके तीन छोटे - छोटे बच्चों के सिर से माँ बाप का सहारा उठ गया । उक्त घटना से मर्माहत समाजसेवी हरिओम तिवारी ने कहा कि मृत्यु पर किसी का बस नहीं है, मैं बच्चों को उनके माँ बाप से तो नहीं मिला सकता लेकिन आज से मैं उस परिवार की पूरी पढाई लिखाई की ज़िम्मेदारी लेता हूँ और शीघ्र ही परिवार के बीच आकर अंतिम संस्कार के लिए ११ हजार रुपये की आर्थिक मदद भी करूंगा ।
रिपोर्टर