बाल कटवाने के लिए गया युवक अबूझ हालत में लापता
- Hindi Samaachar
- Jul 08, 2019
- 312 views
जौनपुर ।। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर पठकौली गाँव निवासी अरुण कुमार पाठक कल रविवार दिनांक 07/072019 समय करीब 6:00 बजे अपने घर से बाल कटवाने के लिए घनश्यामपुर गए थे । अबूझ हालत में लापता हो गए। देर रात होने पर परिजनों ने अपने नात रिश्तेदारों के यहां फोन पर पता किए परंतु वहां न मिलने पर परिजन उनकी खोज में निकल पड़े लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। लापता अरुण कुमार पाठक के परिजन गुमशुदगी का एफ आई आर स्थानीय थाना बदलापुर में दर्ज कराया। अरुण कुमार पाठक पेसे से एक प्राइमरी अध्यापक है। उनके लापता होने की खबर जब परिजनों को हुई तो वे उनकी खोज में निकल पड़े और घर में मातम सा छाया हुआ है। अरुण कुमार पाठक के परिजन रात 1:00 बजे से पूरे दिन भर खोजें और जहां उनका मुख्य बैठने का स्थान था वहां पर भी उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। कल शाम को लगभग 3:00 लखौवा पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में तेल भरवाए थे। परिजनों का कहना है कि कल शाम को जौनपुर से घर पर लौटे थोड़ा खाना खाए खाना खा कर आराम किए थोड़ी देर बाद उन्होंने अपनी बीवी से कपड़े मांगी और आलमारी में रखे दो एटीएम कार्ड लेकर बिना बताए हुए घनश्यामपुर की ओर मोटरसाइकिल नंबर यु पी 62 ए एल 4660 लेकर घनश्यामपुर चौराहे पर बाल कटवाने के लिए गए थे वहीं से अबूझ हालत में लापता हो गए।
रिपोर्टर