होटल मालिक की हत्या ,अज्ञात हत्यारा फरार

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के काल्हेर गाँव में होटल चलाने वाले की हत्या किये जाने के कारण क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत फैल गयी है. नारपोली पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर गांव के दीप लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स इमारत के पहला मंज़िला के गाला नंबर ११ में  सदानंद भोइर खाना खाने वाला होटल चलाता था.उक्त परिसर में भारी संख्या में गोदाम क्षेत्र होने के कारण मजदूर प्रतिदिन इसी होटल में खाना खाते थे. रविवार के दिन गोदाम बंद रहता है.जिसके कारण मजदूरों की खाना खाने की भीड़ कम रहती है. होटल में भीड़ कम होने के कारण बंद रहता है. किन्तु दो दिन बाद भी होटल नहीं खुला और होटल के अंदर से बदबू आने के कारण स्थानिकों ने इसकी सूचना नारपोली पुलिस स्टेशन की दी. नारपोली पुलिस को सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु आव्हाड व पुलिस उप निरीक्षक मंगेश बुरहाडे अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.पुलिस ने होटल का ताला तोड़ा , जिसमें धारदार हथियार से हत्या की गयी पुरुष की लाश मिली. शव की हालात देखकर पुलिस ने अंदाज़ा लगाया कि हत्या शुक्रवार को हुई होगी. पुलिस जांच में पता चला कि उक्त लाश होटल चलाने वाले सदानंद भोईर की है ।

होटल चलाने वाला सदानंद भोईर मूलतः मुरबाड़ तालुका के रहने वाला था. वह दिप लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स से लगकर गणेश भवन में खाना खाने वाला होटल चलाने का व्यवसाय करता था. गोदाम परिसर होने के कारण गोदाम में काम करने वाले मजदूर इसी होटल में खाना खाते थे.पुलिस को आशंका है कि होटल मालिक की हत्या खाना खाने वाले मजदूरों से वाद विवाद के चलते हुई है. नारपोली पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु आव्हाड कर रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट