संदिग्ध परिस्थितियों में की नवविवाहिता ने आत्महत्या
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 14, 2019
- 394 views
रुदौली, अयोध्या ।। थाना कोतवाली रुदौली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बेतौली में बाइस वर्षीय नवविवाहिता द्वारा ससुराल में जेठानियों से तंग होकर मायके आकर गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है । विगत तेरह जुलाई को दिन में चार बजे के आसपास नवविवाहिता ने अपने मायके रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बेतौली गांव में आत्महत्या कर ली । सुसाइड नोट में उसने अपनी जेठानियों से आजिज आने की बात लिखी है और कहा है कि उसकी दोनों ही जेठानियां उसे परेशान करती थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली रुदौली क्षेत्र के बेतौली गांव निवासी बुधराम यादव की पुत्री संगीता उम्र बाइस वर्ष का विवाह खण्डासा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटिया मजरे पूरे करिया में इसी वर्ष फरवरी माह में हुआ था, जहां वह विवाह के बाद एक माह रही थी । ससुराल से आने के बाद वह गुमसुम रहती थी और कल दिन में चार बजे जब घर के लोग धान की रोपाई करने खेतों पर गए थे, अन्दर से दरवाजा बंद कर संगीता ने घर के आंगन में रखी छप्पर के बांस के सहारे दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें अपने दोनों जेठानियों से परेशान होने की बात लिखी गई है । घटना स्थल पर दो घंटे बाद पहुचीं रुदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी थी ।
रिपोर्टर