शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज की प्रदेश अध्यक्ष ने की कड़ी निंदा

जमुई ।। समान वेतन सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर पटना में विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने पहुंचे शिक्षकों पर  हुए लाठीचार्ज की भारतीय बेरोजगार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कड़ी निंदा की है।बयान जाड़ी कर उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं शिक्षकों के साथ है।ये डबल इंजन वाली सरकार से आस लगाना व्यर्थ है।रमेश कुमार ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव काफ़ी नज़दीक है,औऱ वे चाहते हैं कि जितने भी पीड़ित शिक्षक हैं वे बेरोजगार पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें ताकि आप सबों की माँग पूरा किया जा सके।हम शिक्षकों की मांगों से पूर्णता सहमत हैं।उन्होंने कहा कि यदि सत्ता पर काबिज़ हुआ तो पहला कार्य यही रहेगा कि शिक्षकों को उनका अधिकार दूं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट