
टोटो चालकों ने किया संगठन विस्तार करने पर चर्चा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 22, 2019
- 313 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। झाझा प्रखंड मे चल रहे दर्जनो टोटो रिक्शा के चालकों ने यात्री भाड़ा को लेकर एक बैठक पुरानी बाजार स्थित बसंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे किया । बैठक की अध्यक्षता टोटो रिक्शा चालक के जमशेद अंसारी ने किया । मौके पर उपस्थित पिंटू खान, हबूब, अफताव खान, सोनू आदि ने यात्री भाडा पर विचार किया । इनलोगो ने एक मत होकर स्टेशन से बाजार, सोहजाना चौक तक प्रति यात्री के लिए वर्तमान भाड़ा दस रूपये निघारित किया । इन लोगो ने कहा कि टोटो वाहन की संख्या दिन प्रतिदिन बढते जा रही है इस लिए हमलोग एक संघ तैयार करेगे । इस लिए जल्द ही तिथि निर्धारित कर एक कमिटी का गठन किया जाएगा । इस कमिटी मे अय्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर लोगो को नियुक्त कर संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया
रिपोर्टर