
आइडियल इंग्लिश हाई स्कूल में नेत्र जाँच शिबिर
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jun 29, 2018
- 809 views
कल्याण:-कल्याण पूर्व स्थित आइडियल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए मुफ्त नेत्र जांच शिबिर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस स्कूल में पढ़नेवाले लगभग एकहजार विद्यार्थीओं ने इस अवसर का फायदा उठाया,स्कूल की पर्वेक्षक वीना उपाध्याय ने बताया कि आज के इस दौर में प्रतिशत विद्यार्थीओं को आंख के तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है ।इस लिए हमारे स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थीओं के स्वास्थ संबंधित होने तकलीफों को ध्यान में रखते हुए अलग अलग तरह का शिविर का आयोजन होता रहता है।ईस वर्ष शिधिविनायक अस्पताल ने "आश्रय वेलफेयर एसोसिएशन" के माध्यम से अरविंद(पिंटू)मिश्रा के मार्ग दर्शन में डॉक्टर नीतू सोनी ने अपने सहयोगी स्वाति गोरिवले,प्रेमा बांगारे,निता खोबरखेड़े के साथ मिलकर सभी बच्चों के आंख का टेस्ट किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के अध्यापक संजय उपाध्याय,अनिता नायर,मोनिका पांडेय और स्नेहल ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिपोर्टर