12 किलो हिरोइन के साथ दो महिलाएं समेत तीन गिरफ्तार

जौनपुर ।। खेतासराय थाना पुलिस ने सोमवार की रात चेकिग के दौरान दो महिलाओं समेत तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 12 ग्राम से अधिक हेरोइन व दो बाइक बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया।

थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सहयोगयियों के साथ कस्बा में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर संदिग्ध नजर आने पर एक पुरुष व दो महिलाओं को रुकने का संकेत दिया। भागने का प्रयास करने पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 78 पुड़िया में 12.16 ग्राम हेरोइन मिली। गिरफ्तार आरोपितों में चंद्रेश कुमार यादव उर्फ पुट्टू निवासी मनेछा मड़ैया व शबनम पत्नी वकील निवासी वार्ड नंबर-13 भटियारी सराय थाना खेतासराय व सबा पुत्री मोहम्मद पप्पू निवासी बलुआघाट शहर कोतवाली हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने काफी समय से चोरी-छिपे तस्करी कर हेरोइन लाकर सप्लाई करना कुबूल किया। इस अवैध धंधे में महिलाओं के संलिप्त होने से पुलिस चकमा खा जाती थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट