
रातो रात चोरों ने खंगाली दो घर ₹20000 नगदी समेत ढाई लाख के जेवरात किया पार
- Hindi Samaachar
- Jul 25, 2019
- 223 views
जौनपुर।। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव में मंगलवार की रात दो घरों में घुसे चोर 20 हजार रुपये नकदी सहित करीब ढाई लाख मूल्य के जेवरात चोरी करके निकल गए। सुरागरशी के लिए डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
नगर के अयोध्या मार्ग (ताखा पश्चिम) गांव स्थित जहीर का मकान है जो पेशे से टेलर हैं। मंगलवार की रात उसके मकान के पीछे से सेंध लगाकर घुसे चोर दो कमरे में रखी आलमारी व बक्से तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात सहित बीस हजार रुपये व मोबाइल लेकर निकल गए। इसी गांव के निवासी अध्यापक सुरेश गौतम के घर को चोरों ने अपना दूसरा निशाना बनाया। छत के रास्ते घर के अंदर घुसे और चार कमरों को खंगाला। बक्सा व अलमारी तोड़ा पर कुछ नहीं मिलने पर चोरों ने टीवी, कपड़ा व बक्सा पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सुरागरशी के लिए जिला मुख्यालय से आई डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्टर