फरियादी को नहीं मिला न्याय, वादी के ही विरुद्ध मुकदमा हुआ पंजीकृत

अमानीगंज, अयोध्या ।। थाना खण्डासा क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा ददुआपुर मजरे भीखी का पुरवा में प्रतिवादी कपिलदेव द्वारा एक संकरी कोलिया में रातों रात गुप चुप तरीके से शौचालय का निर्माण कर लिया गया । उक्त शौचालय के बन जाने से वादी रामतेज शुक्ला के घर की पानी की निकासी की समस्या पैदा हो गयी है । उक्त विवादित प्रकरण लगभग आठ माह से चल रहा है । जिसकी शिकायत वादी ने स्थानीय थाने से लेकर जिलाधिकारी तक की है । उक्त मामले का निस्तारण करने हेतु डीएम द्वारा अवर अभियन्ता उबैद रहमान को भेज़ा गया । अवर अभियन्ता की जांच में वादी की शिकायत सत्य पायी गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विवादित शौचालय की दीवार का ऊपरी भाग लगभग दो रदा वादी द्वारा तोड़ दिया गया, जिसके प्रतिवादी के साथ फौजदारी की स्थिति पैदा हो गयी । इस समस्या का समाधान स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग कराने में असफल रहा है । ऐसे में क्षेत्रीय जनता के मन में एक प्रश्न पैदा हो रहा है कि कहीं कुछ प्रभावशाली अथवा राजनैतिक लोगों का दबाव तो नहीं है । जनता की हितैषी मानी जाने वाली पुलिस की व्यवस्था में यह कैसा न्याय है जो वादी के ही विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हो गया । जो भी हो परन्तु शासन एवं प्रशासन पर जनता की उम्मीद कायम रहनी चाहिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट