मालिक व ड्राइवर ने किया कामवाली के साथ बलात्कार।

मालिक व ड्राइवर ने किया कामवाली के साथ बलात्कार।

काम से निकाल देने की धमकी देकर किया गया बलात्कार।
 
भिवंडी। संवाददाता। भिवंडी पुलिस तंत्र का भय गुनाहगारों में समाप्त हो चुका हैं.आये दिन शहर में हत्याऐ व बलात्कार हो रहे हैं. चोरी की घटनाएं दररोज पुलिस स्टेशनों में नागरिकों द्वारा दर्ज करवाई जा रही हैं वही पर नाबालिग युवतियों से नराधामों द्वारा दररोज बलात्कार किया जा रहा हैं. भिवंडी शहर पूरी तरह क्राइम का शहर बन चुका हैं. पुलिस तंत्र शहर का फेल हो चुका हैं.
       इसी क्रम में नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत माणकोणी नाका पर कंपनी में काम करने वाली (३०) वर्षीय महिला को काम से निकाल देने की धमकी देकर मालिक व ड्राइवर नें काई दिनों तक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया हैं. पीड़ित युवती के शिकायत पर नारपोली पुलिस ने मालिक व ड्राइवर पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया हैं.
        मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के माणकोणी नाका के पास
अंजूर फाटा रोड़ पर स्थित महावीर कंपाउड में धागा कंपनी में काम करने वाली (३०) वर्षीय महिला को काम पर निकाल देने की धमकी देकर पहले कंपनी मालिक सुभाष गोपाल मालुसरे (४०) निवासी गौतम नगर, कुर्ला ने बलात्कार किया वही पर काम पर से निकलवा देने की धमकी देकर ड्राइवर संतोष जाधव उर्फ बाबू (३५) निवासी कुर्ला ने बलात्कार किया. पीड़ित गरीब महिला अंजूर गाँव में रहती थीं. अपने परिजनो को पालने का  सहारा एकमेव धागा कंपनी थीं जिसमें कामकर अपने परिवार का भरण पोषण करती थीं. इसका फायदा उठाकर मालिक ने काम से निकाल देने की धमकी देकर रुम में ले गया जहां उससे जबरन बलात्कार किया. इस घटना के बाद वाहन चालक ने भी काम पर से निकलवा देने की धमकी देकर बलात्कार किया. मालक व ड्राइवर द्वारा बार बार बलात्कार करने से तंग आकर पीड़ित महिला नें नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. गुनाह दर्ज होने की भनक से दोनों बलात्कारी फरार हो गयें.इस गुनाह की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण चव्हाण कर रहे हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट