विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा द्वारा सदस्यता अभियान के साथ किया गया पौधरोपण

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। 'सर्वस्पर्शी भाजपा सर्वव्यापी भाजपा' कार्यक्रम के अन्तर्गत भाजपा सदस्यता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा द्वारा सम्पन्न किया गया । विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों पर भाजपा के सदस्य बनाए गए और पौधरोपण भी किया गया ।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे 'सर्वस्पर्शी भाजपा सर्वव्यापी भाजपा' कार्यक्रम के तहत शनिवार को भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के रानिकपुर, धरौली एवं कुंधना खुर्द बूथों पर सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया । उन्होंने सभी बूथों पर ५० - ५० लोगों को भाजपा का सदस्य भी बनाया ।इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय परिसरों में पौधरोपण भी किया । पौधरोपण कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों एवं पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि जीवन में कुछ अच्छे कार्य भी करने चाहिए । पेड़ लगाने से बड़ा पुण्य काम इस पृथ्वी पर नहीं है । उन्होंने पेड़ों की जोरों से हो रही कटान पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पेड़ नहीं रोपित किए जाएंगे तो आने वाले समय में हर व्यक्ति के सम्मुख बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा । उन्होंने उक्त कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाने की बात कही । इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता शीतला बाजपेई, शम्भू सिंह महेश ओझा, प्रधान प्रतिनिधि उत्तम सिंह, प्रधान अमित सिंह, सुधीर गुप्ता, पूर्व प्रधान अजीत मौर्य, पवन पाण्डेय, पंकज मिश्र, रामदीन यादव, मुकेश प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, बी लाल मिश्र एवं रमेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट