बिजली का झटका लगने से व्यक्ति आहत

वाराणसी । जंसा थानान्तर्गत बड़ौरा बाजार में बिजली का करेंट लगाने से व्यक्ति आहात हो गया। शुक्रवार को बड़ौरा बाजार  निवासी रंजीत हलुवाई ( २८ )रात्रि ८ :१० मिनट पर गर्मी से बेहाल होने के कारण टेबल पंखे को हाथ में लेकर दूसरे हाथ से प्लग में का टॉप लगा रहा था। जैसे ही उसने टॉप को लगाया की पुरे पंखे में  बिजली उतर गई। जिससे पुरे शरीर में २ मिनट तक बिजली बनी रही। अचानक पंखे के साथ फर्श पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। गिरने  का आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े तो देख रहे थे की उसके मुख से झाग निकल रहा था। परिजनों ने उसे उठा कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु वहां से उसे जबाब मिल गया। फिर उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर स्तिथि सामान्य बताई जा रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट