मडियाहूं में ट्रक से लाखों रुपए का चावल ग्रामीणों ने लूटा सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

जौनपुर ।। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कटघर गांव में स्थित नवोदय विद्यालय के सामने दो ट्रकों के आमने सामने भिड़ंत से तीन लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया लेकिन एक ट्रक पर लदा लाखों रुपए का कीमती बासमती चावल ग्रामीण रात भर लुटते रहे लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और देखते ही देखते ट्रक ग्रामीणों ने खाली कर दिया।

बताया जाता है कि मंगलवार की रात कटघर गांव के नवोदय विद्यालय के सामने एक ट्रक जौनपुर से लाखों रुपए का कीमती बासमती चावल जो देखने मे 2 किलो के पैकेट में था लेकर मिर्जापुर की तरफ जा रही थी, विपरीत दिशा से आ रही मिनी ट्रक जिस पर सूरन लदा हुआ था। आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतना जोरदार था कि मिनी ट्रक के ड्राइवर की तरफ के हिस्से का परखच्चे उड़ गए और बरेली निवासी ड्राइवर दानिश बुरी तरह घायल हो गया। ट्रक, मिनी ट्रक को मारते हुए बगल की एक झाड़ में जाकर रुक गई। बताया जाता है कि ट्रक में सवार चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे उठाकर जिला अस्पताल भेज दिया गया। दोनों ट्रकों के आपस में टक्कर के चलते मौके पर तमाशबीनों की लाइन लग गई। तमाशबीनों के बीच किसी ने ट्रक पर चढ़कर देखा तो उस पर कीमती पैकेट का चावल लदा था फिर क्या था लोगों ने फटाफट रस्सी काट कर तिरपाल को हटाया जिसके जितने पैकेट हाथ लगा एक व्यक्ति ऊपर से फेंकता चला गया और ग्रामीण उसको लूटकर घर लेकर चलते बने। बताया जाता है कि देखते देखते ट्रक से चावल काफी खाली हो गया। यह सिलसिला यहां भी नहीं रुका दूसरे दिन भी लोगों ने दिल खोलकर चावल को लूट कर अपने घर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस केवल कागजी कार्यवाही कर वापस चली गई। हालांकि ट्रक मालिक से बात नहीं हो सकी कि उसका कितना नुकसान हुआ है। इस संबंध में कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने बताया ट्रक की टक्कर जरूर है लेकिन उसमें कोई लूटपाट नहीं हुआ है जिसका ट्रक है वह रखवाएं। इसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट