मोटापा है बीमारियों की असली जड़ - डॉ गुंड

कल्याण ।। डॉक्टर गुंडस ओरिजिन एडवांस एन्टी एजिन एंड स्लिमिंग क्लीनिक व सोलस इंडिया आनलाइन के संयुक्त तत्वाधान में मोटापे को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें यह बताया गया कि मोटापा किस हद तक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है ।

बता दें कि डॉक्टर सीमा गुंड के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने बताया कि अधिक मोटापा होने के कारण मधुमेह हाइपरटेंशन दिल की बीमारी कैंसर और डिप्रेशन जैसी कई घातक बीमारियां मनुष्य के शरीर में बढ़ने के आसार अधिक हो जाते हैं इनसे छुटकारा पाने के लिए हमें खुद को मोटापे से बचाना होगा जोकि नियमित आहार व उचित डाइटिशियन के चलते ही सफल होगा परंतु आज के इस भागदौड़ भरे दौर में खुद को मोटापे से बचा पाना संभव नहीं हो पाता है लेकिन कुछ भी करके हमें इस मोटापे की बीमारी से लड़ना होगा और खुद को सुरक्षित बनाना होगा हमारी लंबाई के अनुसार हमारा वजन होना चाहिए तभी हम स्वस्थ व निरोगी रह सकते हैं डॉ अशोक ने बताया कि उनका एकमात्र लक्ष्य यही है कि भारत देश के कल्याण शहर के लोगों को कम से कम वे मोटापे की समस्या से निजात दिला सके इसके लिए वह तरह तरह से शिविर का आयोजन भी करते रहते हैं उनके इस कार्य में कई संस्थाएं भी उनका साथ दे रही हैं जिसके कारण उनका भी मनोबल बढ़ गया है और वह आगे भी इस तरह के शिविर लगाकर लोगों को मोटापे से लड़ने की व बचने की जानकारियां देते रहेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट