चकाई रेफरल अस्पताल में मनाया गया स्तनपान दिवश

जमुई ।। चकाई प्रखंड के चकाई रेफरल अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह समारोह बडी धुम धाम से मनाया गया मौके पर पंहुची चकाई की लोकप्रिय विधायक सावित्री देवी जी एवं विधायक पुत्र सह राजद नेता एवं  विजय शंकर यादव  एवं उपस्थित ब्लॉक पदाधिकारी गण डॉक्टर रमेश कुमार  एवं राजद के वरिष्ठ  कार्यकर्ता शिव नारायण यादव  जनार्दन यादव बालेश्वर दास नुनधन शर्मा लालू कुमार ललन रोहित यादव इत्यादी ने भाग लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट