
मीरगंज के दो अलग गांवों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jul 01, 2018
- 405 views
जौनपूर (अर्जुन शर्मा)मीरगंज जमीनी विवाद को लेकर मीरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग गांवों में हुई मारपीट में चार बुरी तरह से घायल हो गए। सेमरहो एव बभनियाव गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठियां चलीं।
पुलिस घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भेंज कानूनी कार्यवाही में जुट गई है। सेमरहो गांव निवासी धन्नो की बिलरा मोड़ के पास चाय पान की दुकान है। जिनका गांव निवासी 52 वर्षीय राजनाथ यादव पुत्र रामहरख से जमीनी बिवाद के चलते जमकर मारपीट हो गयी । जिसमे राजनाथ एव उनका 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए
वही दूसरी घटना में बभनियाव गांव निवासी सुशीला देबी(50) पत्नी रामचंद्र का पड़ोसी से आपसी रंजिश के चलते मारपीट हो गयी । सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर उपचार के लिए भेज दिया जहां चिकित्सकों ने मारपीट में घायल सुशीला देबी एव जितेन्द्र की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में मीरगंज पुलिस ने बताया की सभी घायलों को उपचार के लिए भेजते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।
रिपोर्टर