निर्माणाधीन विद्यालय की दीवार ढहने से छात्र की मौत

जौनपुर ।। सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदरा में गुरुवार की सुबह निर्माणाधीन विद्यालय की दीवार ढह गई। मलबे में दबकर कक्षा तीन के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। विद्यालय बिना मान्यता के चल रहा है। विभाग ने नोटिस देकर चुप्पी साध ली है।

क्षेत्र के जमदरा गांव में लिटिल जीनियस इंग्लिश स्कूल संचालित है। सुबह करीब 11 बजे विद्यालय की निर्माणाधीन चहारदीवारी की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। मलबे में कक्षा तीन का छात्र अभिनव पुत्र कृष्ण मोहन गुप्ता निवासी पट्टी चकेसर दब गया। घटना से विद्यालय में खलबली मच गई। सूचना पाकर परिवार के लोग चीखते-चिल्लाते मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में छात्र को मलबे से बाहर निकाल कर घायलावस्था में राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आस-पास के लोगों ने बताया कि उक्त विद्यालय बिना मान्यता के चल रहा था। विभाग द्वारा कार्रवाई नाम पर नोटिस देकर कोमरपूर्ति कर दी गई है। विभागीय लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालय के संबंध में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी आरएन पाठक ने कहा कि लिटिल जीनियस स्कूल को मान्यता नहीं मिली थी। जांच के बाद नोटिस जारी करके उसे बंद भी करवा दिया गया था। संचालक द्वारा पुन: संचालन शुरू कर दिया गया। इस मामले में जांच करके आरोपित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व यह विद्यालय शाहगंज में चल रहा था, जिसे बंद कराया गया था

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट