
खेत जोतने को लेकर हुए मारपीट के हत्यारोपितो की गिरफ्तारी, दो की तलाश
- Hindi Samaachar
- Aug 11, 2019
- 261 views
जौनपुर ।। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बसढ़ुआ गांव में शुक्रवार को खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में मृत महेंद्र गौतम की पुत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने नामजद आठ में से छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गांव में शुक्रवार को चकरोड के बगल स्थित खेत में ट्रैक्टर चले जाने पर मेंहीलाल व महेंद्र गौतम के परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। इसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गए थे। धारदार हथियार से सिर में आई गंभीर चोट से इलाज के दौरान महेंद्र गौतम की मौत हो गई। मृतक की पुत्री सनी की तहरीर पर दूसरे पक्ष के मेंहीलाल, रमा शंकर, अजय, दीपक, प्रभात, पंकज, सूरज व प्रियंका के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दो की पुलिस तलाश कर रही है।
रिपोर्टर