
एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शिक्षकों ने की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 13, 2019
- 282 views
जमुई, चकाई ।। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आगामी 17 अगस्त को जिला मुख्यालय में सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के विरुद्ध शिक्षकों द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखण्ड इकाई चकाई की एक बैठक स्थानीय बीआरसी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव सह प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों का लगातार शोषण जारी है। अब तो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बातों को रखने पर भी यह सरकार लाठी और गोली से बात करती है। साथ ही उन्होंने चकाई के लगभग डेढ़ सौ शिक्षकों के सेवा पुस्तिका के संधारण नहीं होने के साथ ही सातवें वेतन भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश के बावजूद भी आज तक चकाई के शिक्षकों का सातवें वेतन एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि सातवें वेतन एरियर शीट कार्यालय में तैयार है।।जो सीधे तौर पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी जिम्मेवार हैं।
साथ ही श्री पासवान ने दिनांक 17.08.2019 को जिला में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं को शामिल होने की अपील की। बैठक में प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सुरेश साह उपसचिव सुरेश चन्द्र यादव , राजीव रंजन ,रंजीत आजाद ,सुधीर ठाकुर ,आदित्य चौधरी ,दिलीप साह, महेश कुमार मिश्रा, आशुतोष कुमार ,कासिम अंसारी, तुलसी पासवान,कांग्रेस दास ,सामुएल मुर्मू आदि शिक्षक उपस्थित हुए।
रिपोर्टर