
वाराणसी में भी रुकेगी हमसफर एक्सप्रेस
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 01, 2018
- 1218 views
वाराणसी । बनारस व पूर्वांचल के लोगों के लिए जम्मूतवी और कोलकाता के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा मिलने जा रही है। जम्मूतवी-सियालदह-जम्मूतवी हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाराणसी में रुकेगी। हमसफर सुपरफास्ट के सभी 16 कोच तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित श्रेणी के होंगे। वैष्णो देवी जाने वालों के अलावा कोलकाता जाने वाले कारोबारियों को इस ट्रेन का लाभ मिलेगा।
तीन जुलाई को रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन जम्मूतवी से स्पेशल ट्रेन (02318) को हरी झंडी दिखाएंगे, जो वहां से दोपहर 12.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन चार जुलाई को दोपहर में 11.30 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। 11.45 बजे रवाना होगी। नौ जुलाई से सियालदह-जम्मूतवी हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22317) रेगुलर हो जायेगी। सियालदह से यह ट्रेन हर सोमवार दोपहर 1.10 बजे चलेगी, जो मुगलसराय में रात 12.05 बजे पहुंचेगी और कैंट स्टेशन पर रात 1.05 बजे आयेगी। यहां 10 मिनट ठहराव है। वापसी में हमसफर एक्सप्रेस (22318) हर बुधवार जम्मूतवी से सुबह 7.25 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 5.40 बजे कैंट पहुंचेगी। यहां 15 मिनट रुकने के बाद आगे रवाना होगी। एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि यह ट्रेन बनारस के लोगों के लिए सुविधाजनक होगी। यह ट्रेन लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, बनारस, मुगलसराय, गया, धनबाद, आसनसोल स्टेशनों पर ठहरेेंगी ।
रिपोर्टर