
जमुई ★ वेलेंटाइन डे की जगह दशरथ माझी डे मनाया जाय - अनामिका
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 18, 2019
- 435 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। जिले के सगुन वाटिका हाॅल मे महिला अघिकार मोर्चाके तत्वावधान मे बाबा दशरथ माझी का पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर वीर विद्वान शक्तिमान सम्मेलन मनाया गया । बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर, बाबा दशरथ माझी, भोला माझी जी को याद किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरदीप माझी ने किया । तथा मंच संचालन अरविंद माझी ने किया मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व सांसद ब्रहमदेव आनंद पासवान ने कहा कि जब तक बिहार मे दलित अतिपिछडा मुसलमान कोई मुख्यमंत्री नही होगा तव तक विकास वंचित समाज का नही होगा । इन्होंने कहा कि समाजसेवी मुख्यमंत्री होना चाहिए तभी बिहार का विकास होगा ।
महिला अघिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा कि बाबा दशरथ माझी देश मे वो पहले शख्स है जिन्होंने नामुमकिन कार्यो को मुमकिन कर दिखाया । उन्होंने ने यह भी कहा कि ताजमहल बनाने मे लगभग 23 वर्ष और 20 हजार कारीगरो बनाया है । लेकिन दशरथ माझी ने 22 वर्ष मे 9 किलोमीटर दुर्गम रास्ते को शार्ट रास्ता बनाया और कई हज़ार लोगो को सुबिघा प्रदान किया । जो आज भी लोगो को इन से प्ररणा लेना चाहिए उन्होंने राष्ट्रपति से यह मांग किया कि दशरथ माझी को भारत रत्न दिया जाए और देश मे वेलेन्टाइन डे के अवसर पर दशरथ माझी डे मनाया जाय ।
मोर्चा के महामंत्री सुजाता सिंह ने कहा कि आज दशरथ माझी होते तो कोई ऐसा पहाड़ नही जिसको इनका डर नही रहता । मौके पर राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के राज्य समन्वयक घर्मदेव पासवान ने कहा कि सच मे जितना उन्होंने काम किया । उसका आघा भी अगर यह दलित समुदाय कोशिश करता तो शायद बदलाव होता ।उन्होंने ये भी कहा कि हमे एकजुट रहकर हर वो व्यक्ति को जबाब देना होगा जो समाज की नेतृत्व करने की दम भरते है । इस कार्यक्रम मे अशोक पासवान, संजय पासवान, तुलसी देवी, चंदन पासवान, पममी कुमारी, संजीव कुमार, सहीबा खातून, अजय रविदास, सृष्टि कुमारी, रिजवान अंशारी, सबीना, सैकड़ो लोगो ने भाग लिया
रिपोर्टर