
चकाई कौशल विकास केंद्र मे सर्टिफिकेट का वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 18, 2019
- 310 views
चकाई कौशल विकास कार्यालय मे चकाई बीडीओ सुनील कुमार चाँद,अँचलाधिकारी अजीत कुमार झा, कौशल विकास केन्द्र के संचालक सुनील कुमार एवं प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार मिश्रा के कर कमलों द्वारा विद्यार्थियों के बीच शनिवार को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।सर्टिफिकेट वितरण समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के संचालक सुनील कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत कुशल युवा कार्यक्रम KYP के तहत विद्यार्थियों को तीन कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें विद्यार्थियों को कम्प्यूटर ज्ञान, व्यवहार कौशल, एवं संवाद कौशल का प्रशिक्षण लेकर युवा अपनी बेरोजगारी दूर इस सर्टिफिकेट का ईस्तमाल कर रहे है।इस मौके पर बीडीओ और सीओ के द्वारा 276विद्यार्थियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम मे कौशल विकास केन्द्र के पुराने अभ्यर्थियों के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया गया।सर्टिफिकेट वितरण समारोह मे सितंबर 2017के राहुल कुमार सिंह, अविनाश मुर्मू, अमित शर्फीम हेम्ब्रम,2017अक्टूबर बैच के संतोष कुमार वर्मा, अंजली कुमारी, निवास कुमार,एवं दिसंबर बैच के भीम कुमार दास, विक्रम राजबीर ,राखी कुमारी, ममता कुमारी, रिंकी कुमारी अखिल युवा न्याय परिषद के परिषद प्रभारी लालू कुमार ललन आदि मुख्य रूप से शामिल थी।
रिपोर्टर