68 वर्षीय वृद्धा के खाते से उड़ाये हजारो रुपये
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2019
- 173 views
नवी मुंबई ।। ऑनलाइन धोखाधड़ी करनेवाले एक गिरोह ने घनसोली में राहेवाली 68 वर्षीय वृद्धा के बैंक खाता अपडेट करने के बहाने वृद्ध से ओटीपी क्रमांक मांग कर बैंक खाते से 35 हजार924 रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है । कोपरखैरने पुलिस अज्ञात पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलास कर रही है ।
घनसोली सेक्टर- 4 में रहनेवाली वृद्ध सुषमा गचके इस धोखाधड़ी का शिकार हुई है ।गचके का डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक में खाता है । अज्ञात व्यक्ति ने सुषमा को फोन पर संपर्क कर बताया कि मैं बैंक का अधिकार हु । आपका खाता अपडेट करना है जिसके लिए आपके मोबाईल पर ओटीपी आयेगा ओ ओटीपी बताये। ओटीपी बताने के बाद गचके के खाता से 35 हजार 924 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किया । गचके को यह मामला शनिवार को पता चला उसके बाद कोपरखैरने पुलिस स्टेशन में शिकायत की । शिकायत के अनुसार पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर तलास कर रही है ।
रिपोर्टर