चकाई को अकाल क्षेत्र घोषित कराने के लिए भाकपा की बैठक





चकाई से मनोज कुमार यादव की रिपोट 

    अखिल भारती हिन्दी समाचार



-रविवार चकाई को भाकपा माले पूर्वी मध्य एरिया कमिटी की बैठक चकाई प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित कराने को लेेकर कियाजोरी पंचायत के घाघरा जलाशय सामुदायिक भवन में हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज देश में आपातकाल का आगाज हो गया है। किसान मजदूरों के हक अधिकारों का हनन हो रहा है, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है,रोजगार सृजन न करके वर्तमान सरकार के  द्वारा मजदूरों की छटनी की जा रही है, वहीं श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।पूरे जिले में सूखे  एवं अकाल  की स्थिति है,  धान की रोपनी नहीं हो पायी है, इसलिए जमुई जिला के भाकपा कार्यकत्ता जमुुई जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करनेकी माँग करते है।जरूरत पड़ी तो इसके लिए भााकपा कार्यकर्त संघर्ष करेंगे।प्रधाामंत्री   आव योजना मे भारी कमीशन खोरी चल रहा है ।तमाम जनता के सवाल पर आन्दोलन करने की योजना बनायी गयी ।बैठक में कामरेड शिवन राय, राधे साह, फुचन टूडू, बासुदेव हांसदा, गंगाधर शर्मा, भरत यादव, सुनील पाण्डेय, शिवकुमार पोद्दार, शाहिद अंसारी, रुपन साह, सुमन टुडु बिजय पंडित, सावित्री देवी, रीता देवी, रुबी देवी, प्रेम पुजहर बुनदो राणा, रफीद अंसारी समेत दर्जनो लोग मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट