बीजेपी महिला कार्यकता के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। मंगलवार को झाझा प्रखंड के जामुखरैया पंचायत में बीजेपी के महिला कार्यकता के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान ।

   

महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं सदस्यता सह प्रमुख कंचन देवी के द्वारा सदस्यता अभियान के तहत सैकड़ों लोगों एवं महिलाओं ने भाजपा के सदस्यता ग्रहण की । सदस्यता लेने में ब्रह्मदेव मंडल,आचना देवी,नंदकिशोर मंडल,आंशु देवी,रघुनंदन रावत,ममता देवी,राम रतन रावत,मुकेश कुमार, विष्णुदेव रावत,मीरा देवी,विकास कुमार,नागेशवर रावत,पूजा देवी,पंकज मंडल,ललिता देवी,प्रिंस कुमार,आदि दर्जनो लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट