
माप तौल अधिकारी मकुन सिंह ने चलाया साधन जांच, कईयों को किया गया जुर्माना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 29, 2019
- 363 views
जमुई से जिला सावांदाता देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट -
झाझा ।। आज झाझा में माप तौल अधिकारी मकुन सिंह ने चलाया साधन जांच कइयोंको किया गया जुर्माना तों कइयों को मिला मोहलत । बिना मानक तराजू वाले हो या इलेक्ट्रॉनिक तराजू वाले, सभी के मानक की जांच की गई,
कई दुकानों के लाइसेंस कीख जांच की गई, जिसमें अधिकांश व्यापारियों के तराजू का कोई मानक न्ही मिला, उनकों डाट फटकार करके कुछ दिनों की मोहलत दी गई , या फिर नए तराजू खरीदने को कहा गया जिसका कोई विल हो,
मौके पर कई व्यापारियों ने अपनी दुकान का लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया ।
मौके पर खुदरा विक्रेता संघ के सोनू वर्णवाल ,ने सभी व्यापारियों को कहा है कि आओ सभी अपने दुकानो का लाइसेंस बनवा ले ।वही माप तौल अधिकारी all lndia legal metotholy association new delhi के अघिकारी मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि हम सरकार के मातहत जो भी व्यापारियों वर्ग को सहुलियत होगी वो हम देने की कोशिश करेंगे । वहीं सदगुरू हार्ड वेयर ,लछमन बंका ,प्रेम स्वीटस,संजीत ,दर्जनो दुकानों की जांच की गई कीन्ही के तराजू की जांच सही पैमाने पर खरा नही उतरा।
रिपोर्टर