राम मन्दिर के लिए जो देती रही पूरी उम्र चंदा, आज़ खुद कर दी गयी बेघर
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 30, 2019
- 697 views
नगर निगम अयोध्या का कारनामा ...
अयोध्या ।। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भीख मांगकर अपना जीवन यापन करने वाली ७५ वर्षीय बुजुर्ग महिला सावित्री देवी को नगर निगम अयोध्या ने बेघर कर दिया । जो सावित्री देवी अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर निर्माण के लिए पूरी उम्र चंदा देती रही, आज़ बेघर होकर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं ।
बताते चलें कि पिछले दिनों एवीपी न्यूज़ की ऐंकर श्वेता त्रिपाठी ने अयोध्या में सावित्री देवी का एक इंटरव्यू भी लिया था जो काफी पॉपुलर हुआ था । आज़ उनसे जब उनके फोन नम्बर ७८००२६९८०१ पर बात हुई तो वे रो - रो कर अपनी विपदा सुना रही थी ।
रिपोर्टर