
खेत में सो रहा किसान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 01, 2019
- 389 views
मवई, अयोध्या ।। थाना मवई अन्तर्गत हंसराजपुर में अपने खेत में सो रहा किसान संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई समेत लापता हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने खेत की रखवाली के लिए खेत पर सो रहा किसान राजकरण उम्र ४२ वर्ष चारपाई समेत लापता हो गया । उसके सोने के स्थान पर खून के धब्बे मिलने से परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गयी है । उक्त किसान की खोजबीन में जुटी पुलिस ने नदी के किनारे से लापता किसान की चप्पल बरामद की है । किसान का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है । किसान के परिजन उसकी हत्या कर शव नदी में फेके जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं ।
रिपोर्टर