
ऑटो व स्कार्पियों में जबरदस्त टक्कर ,शिक्षक व आधा दर्जन छात्र घायल
- Hindi Samaachar
- Sep 03, 2019
- 300 views
जौनपुर ।। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी मदरसा के सामने सोमवार की सुबह छात्रों से भरे आटो व स्कार्पियों में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो पलट गया।ऑटो में सवार मदरसा के एक शिक्षक व
आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। मामूली रूप से घायलों का निजी चिकित्सक से उपचार कराने के बाद छोड़ दिया गया। गम्भीर रूप से घायलों को नगर के एक निजी चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है।
मनेछा गांव निवासी 48 वर्षीय कारी जियाउद्दीन गुरैनी स्थित मदरसा रियाजुल उलूम में शिक्षक हैं। इसी मदरसे में गांव के12 वर्षीय फहद पुत्र निजामुद्दीन, 9 वर्षीय जैद पुत्र इम्तियाज, 11 वर्षीय मो.सरमद पुत्र
अतीक अहमद, 15 वर्षीय रहमान पुत्र असलम और अशफाक के दो पुत्र 6 वर्षीय रेहान, 11 वर्षीय नवाज लालीम लेते हैं। सुबह एक आटोरिक्शा में शिक्षक समेत सभी छात्र सवार होकर मदरसा जा रहे थे। सुबह सात
बजे मदरसा के गेट पर पहुंचने पर आटो चालक आटो मोड़ने लगा। तभी पीछे से आ रही स्कार्पियो आटो से टकरा गई। जिससे ऑटो पलट जाने से आटो में सवार शिक्षक समेत छात्र घायल हो गये। घटना के बाद
आटो चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय निजी चिकित्सक से
उपचार कराया गया। गम्भीर रूप से घायल कारी जियाउद्दीन, फहद और
रेहान को खेतासराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्टर