जहरीले जंतु के कांटने से मासूम की मौत

अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर

सुलतानपुर ।। जिले में विकास खण्ड धनपतगंज के सेवरा चरथई गांव में फूलचंद के आठ वर्षीय पुत्र विशाल की किसी जहरीले जन्तु के काटने से मौत हो गई। वह रात में लगभग तीन बजे घर के अंदर अन्य बच्चों के साथ सोया हुआ था। बच्चे की चीख सुनकर परिवारीजन उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
विशाल कक्षा तीन का छात्र था। पांच भाई बहनों में अकेला लड़का था।  इकलौते बेटे की मौत हो जाने से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों के कहने पर एक बार फिर बोल देने की आस में घर वाले झाड़ फूक वालों से लेकर मंदिरों तक भटकते रहे। लेकिन उन्हें नहीं पता दुनिया छोड़कर जाने वाला वापस नहीं आएगा। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट