
जी आर पी को लगातार मिल रही सफलता, शराब माफिया के बीच हडकंप
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 04, 2019
- 414 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा ।। झाझा जी आर पी थाना को गुप्त सूचना मिली अप लाइन तूफान एक्सप्रेस से शराब माफिया के द्वारा शराब ले जाया जा रहा है । तुरंत जी आर पी थाना अध्यक्ष आरिफ खान के नेतृत्व में जवानों के साथ सर्च अभियान चलाया । जैसे ही 13007 अप तूफान एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 3 पर लगी ,जी आर पी के सधन जांच के कारण शराब का खेप ले जा रहे युवक को जवानों ने दबोच लिया । बरामद 22 बोतल राॅयल चेलेंज के 375 ml की शराब बरामद किया । वहीं शराब ले जा रहे युवक की पहचान राॅकी पासवान उम्र 17 वर्ष ,पिता - गौरी शंकर पासवान गिरफ्तार हुआ ।
रिपोर्टर