संतोष ज्वेलर्स में हुई चोरी का हुआ खुलाशा

 महासमुंद ।। सरायपाली:संतोष ज्वेलर्स में हुई चोरी में बसना के आरोपी जहीर खान को माल सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि विगत 2 सितंबर 2019 को मेन रोड सरायपाली में स्थित संतोष ज्वेलर्स के दुकान में शब्बल (लोहे की रॉड) से ताला व शटर तोड़कर 2 लाख रुपये से अधिक के चांदी जेवरात पर हाथ साफ करने वाले चोर को पुलिस द्वारा बसना से गिरफ्तार किया गया था. इसका खुलासा आज 05 सितंबर दोपहर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव शर्मा व थाना प्रभारी प्रदीप मिंज द्वारा पत्रकार वार्ता में किया गया

थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में राजीव शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ से दुकान की जांच कर फिंगरप्रिंट लिया गया. विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी जहीर खान पिता नजीर खान उम्र 31 साल कन्याशाला के पीछे वार्ड न 8 कबीर नगर बसना का निवासी हैं. जिसे तलाशी के दौरान घर से ही हिरासत में लिया गया.

अन्य चोरियों में भी शामिल

आरोपी ने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए चांदी के सभी जेवरात व चिल्हर पैसों को अपने बाथरूम में छुपाकर रखे समान को पुलिस के सुपुर्द किया. आरोपी जहीर खान ने एक माह पूर्व बसना के फुलारा किराना दुकान से भी चोरी करना स्वीकार किया. दुकान से चोरी 40 हजार रुपये के सिक्के व 10 हजार रुपये के नोट तथा पदमपुर ओडिसा के मंदिर से चांदी का मुकुट व छतरी चोरी करना भी स्वीकार किया है. आरोपी जहीर खान बसना का हिस्ट्रीशीटर है व उसके अन्य 2 साथी वर्तमान में महासमुन्द जिला जेल में बंद है

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेंद शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया. इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप मिंज , सहायक उप निरीक्षक नीलाम्बर सिंह नेताम,नवधाराम खाण्डेकर, प्रधान आरक्षक सतीश पाण्डेय, प्रकाश नन्द , आरक्षक दिलीप पटेल प्रसन्न स्वाईं ,व हेमन्त नायक ,युगल पटेल, त्रिनाथ प्रधान तथा थाना स्टाफ शामिल थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट