
गोरेगांव मे सत्यनारायण कथा का कार्यक्रम संपन्न
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Sep 06, 2019
- 660 views
मुंबई ।। गोरेगांव मे गुरुवार 5 सितंबर को सुबह 9 बजें से रात 10 बजेे तक आरे मिल्क कॉलोनी, आदर्श नगर, साईं बाबा मंदिर के पास सत्यनारायण कथा का कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर भारी मात्रा मे भक्तगण एकत्रित हुये थे।
बता दे कि झूलुर यादव के निवास पर हर साल गणेश जी की स्थापना किया जाता है। पाँचवे दिन विसर्जन किया जाता है। इस शुभ अवसर पर चौथे दिन सत्यनारायण की कथा रखी गयी थी। यादव ने कहा कि हमारे यहां पाँच दिन बडी धूमधाम रहती है। झुलूर यादव ने अपने निवास स्थान पर आये, समाज सेवक डाँ बी.पी.यादव, राकेश यादव, लालमनी यादव, अनिल यादव, अभयराज यादव, राजेश यादव, सभाजीत यादव , गंगादिन यादव, मंजू यादव, मंजू गुप्ता और सभी उपस्थित भक्तगणो को अपने हाथों से प्रसाद देकर आभार ब्यक्त किया।
रिपोर्टर