छात्र को गर्दन में मारी गोली
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 06, 2019
- 347 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
सोनो ।। थाना क्षेत्र के लखनकयारी गाँव मे गुरुवार की रात कपिलदेव यादव का 17 वर्ष का पुत्र रूपेश कुमार को गोली गर्दन पर अपराधियों ने मार दी । छात्र रूपेश कुमार गोली लगते ही जमीन पर गिर गया ।
जिसे गंभीर हालत मे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई मे भर्ती किया गया । जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद छात्र को बेहतर इलाज के लिए पी एम सी एच पटना रेफर कर दिया गया ।
घायल छात्र ने कहा कि वह शौच के लिए अपने गांव से बाहर खेत की ओर गया था । जहां से लोटने के दौरान गाँव के ही चमरू यादव के पुत्र संदीप कुमार यादव द्वारा पिछे से अचानक गोली मार दी । गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा लेकिन तुरंत उठ कर अपने घर की ओर तेजी से भागते हुए पहुंचा ओर अपने परिजन को सारी जानकारी दी । हालांकि गोली मारने की कारणों का अभी तक पता नहीं चला ।


रिपोर्टर