चकाई प्रखंड के नौवाडीह पंचायत के अंतर्गत फतेहपुर गांव में आंगनवाड़ी सेविका का आयोजन करने में बाधा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 07, 2019
- 1084 views
बिहार से सवंददाता मनोज कुमार की रिपोर्ट
चकाई ।। चकाई प्रखंड के अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के फतेहपुर गांव के वार्ड नः 13 में आंगनवाड़ी सेविका का चयन के लिए आमसभा का आयोजन समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय चकाई से प्रवेक्षिका विशाखा कुमारी और उनके साथ अन्य पदाधिकारी केंद्र संख्या 271 पर पहुंचे ।लेकिन वहां के ग्रामीणों ने बार-बार विरोध करने पर आम सभा रद्द हुई। जिनके कारण सेविका एवं सहायिका की चयन नहीं हो पाई ।मौके पर फतेहपुर गांव के ग्रामीण राजेंद्र यादव ,मणिकांत यादव ,मनीष यादव ,बासुदेव यादव, बी पी सिंह ,उद्दीन अंसारी ,मीना कुमारी, आदि लोग मौजूद थे।


रिपोर्टर